हैदराबाद : तेलंगाना राजनीति में नये-नये चेहरे सामने आ रहे हैं। हाल ही में दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना की राजनीतिक प्रवेश किया है और तेजी से प्रचार कार्य में जुट गई है। हाल ही में नलगोंडा-करीमनगर-वरंगल एमएलसी चुनाव कम अंतर वोटों से हार चुके तीनमार मल्लन्ना भी योजनाबद्ध तरीके से राजनीति में कदम रखने की तैयारी कर रहे है। इतना ही अनेक नेता भी पार्टियां भी बदल रहे हैं।
इसी क्रम में स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हो चुके पूर्व आईपीएस अधिकारी आरएस प्रवीण कुमार ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल होने की घोषणा की है। कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह अफवाह चल पड़े थे कि प्रवीण कुमार टीआरएस में शामिल होंगे और हुजूराबाद उपचुनाव लड़ेंगे। इन अफवाहों को पूर्ण विराम लगाते हुए प्रवीण कुमार ने घोषणा कर दी है कि 8 अगस्त को बीएसपी में शामिल होंगे।
इसी बात को लेकर कुछ समय से प्रवीण कुमार के करीबी और परिचितों ने भविष्यवाणी की कि वह एक नई पार्टी बनाएंगे या तेलंगाना में बहुजन समाज पार्टी की जिम्मेदारी सभालेंगे और राजनीतिक रूप से आगे बढ़ेंगे। उनकी भविष्यवाणी को सही साबित करते हुए प्रवीण कुमार बसपा में शामिल होने का फैसला लिया है।