Big News: बल्लारशाह रेलवे स्टेशन फुटओवर ब्रिज ध्वस्त, 13 लोग घायल (वीडियो)

हैदराबाद: हाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर रविवार को फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे में 13 लोग जख्मी हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें से कुछ लोगों की हालत चिंताजनक है। रेलवे स्टेशन पर शाम पांच बजकर दस मिनट पर यह हादसा हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, बल्हारशाह रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा अचानक गिरने से पुल से गुजर रहे यात्री भी नीचे गिर कर घायल हो गये। उनके पुल से नीचे गिरते ही स्टेशन पर चीख पुकार मच गई और लोग मदद को चिल्लाने लगे। घटना के तुरंत बाद सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल के गिरने से दहशत में आये लोग चीख और चिल्ला रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो साझा किया है। उसमें पुल का गिरा हुआ हिस्सा साफ नजर आ रहा है।

सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा कि पुणे जाने वाली एक ट्रेन में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में यात्री इस फुटओवर ब्रिज से जा रहे थे कि तभी अचानक उसका एक हिस्सा ढह गया। जिस वजह से कुछ यात्री करीब 20 फुट की ऊंचाई से नीचे रेल पटरी पर गिर गये। उन्होंने बताया कि 13 घायलों को बल्लारपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से कुछ को बाद में चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X