हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर हैदराबाद पहुंच चुके हैं। यह खिलाड़ी नागपुर से स्पेशल फ्लाइट से हैदराबाद आये हैं।। शमशाबाद एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा। क्रिकेटरों को देखने के लिए फैन्स एयरपोर्ट पहुंचे। खिलाड़ी ताज कृष्णा और पार्क हयात होटलों में ठहरेंगे। क्रिकेटर रविवार सुबह उप्पल स्टेडियम में नेट अभ्यास में हिस्सा लेंगे। टी20 मैच कल शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

टी20 मैच के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एचसीए मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। 2500 पुलिसकर्मी इंतजाम कर रहे हैं। 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनके जरिए पुलिस जमीन पर मौजूद हर व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। साथ ही दमकलकर्मी, एंबुलेंस और सांप पकड़ने वालों को तैयार रखा गया है।
संबंधित खबर:


इसी बीच स्टेडियम के अंदर की कुछ सीटों की तस्वीरें बाहर आये हैं। यह तस्वीरें मीडिया में हलचल कर रही है। यह तस्वीरें हैदराबाद की ब्रांड छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं। कुछ ने लिखा है कि मैच देखने आने वाले प्रशंसक अपने साथ एक बकेट पानी और साबून साथ लेकर जाये। ताकि सीटों को साफ करके बैठ सके। मैच में अभी कुछ घंटे बाकी हैं। क्या एचसीए के प्रमुख अजहरुद्दीन अब भी इस पर ध्यान देते है या नहीं अब देखना है।
https://twitter.com/Hema_Journo/status/1573567659446521856?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1573567659446521856%7Ctwgr%5E1cbc2c5a751f65323577b25534b58485fd5a97b6%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fadmin.dishadaily.com%2Fmain.jsp