अमरावती : आंध्र प्रदेश में स्कूल आरंभ होने के सप्ताह के भीतर ही छात्रों पर कोरोना का प्रभाव दिखाई देने लगा है। छात्र और शिक्षक कोविड से संक्रमित हो गये और हो रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णा जिले के मुदिनेपल्ली मंडल के पेदपालपर्रु के एक हाई स्कूल में 10 छात्र कोरोना संक्रमित हो गये हैं अधिकारियों ने शुक्रवार को स्कूल में कोविड की जांच की गई। आज उसकी रिपोर्ट आई है। दस छात्र पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई हैं। हरकत में आये शिक्षा अधिकारियों ने स्कूल को छुट्टी दे दी है।
इसी तरह प्रकाशम जिले के ओंगोल शहर के डीआरएम मुंसीपल के एक स्कूल में प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक और तीन छात्र भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। कुछ अन्य शिक्षक और छात्रों में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इसके चलते सह शिक्षक और छात्र चिंतित है।
इसी प्रकार चित्तूर जिले के एक स्कूल में पांच छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि श्रीकाकुलम रूरल मंडल के कापुगुन्नेरी के एमएमसी स्थित एक प्राथमिक स्कूल में पांच छात्र कोरोना संक्रमित हो गये हैं।
इसी तरह प्रदेश के अनेक स्कूलों में भी कोरोना के मामले सामने आने की खबरें आ रही हैं। इसके चलते छात्रों के माता-पिता चिंतित है। अब देखना है कि आंध्र प्रदेश सरकार स्कूलों में पहंचे कोरोना के रोकथाम के लिए क्या कदम उठाती है।