नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शुक्रवार दोपहर 2 बजे सीबीएसई (बारहवीं कक्षा) का रिजल्ट जारी करेगा। इस बात की जानकारी समाचार एजेंसियों ने दी है।
छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और उमंग एप पर भी सीबीएसई 1(2वीं का) रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा छात्र एसएमएस के जरिए भी बारहवीं का रिजल्ट पा सकते हैं।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे। पिछले साल की तरह ही इस साल भी बोर्ड बारहवीं कक्षा का रिजल्ट पहले जारी कर रहा है। इसके बाद अब बोर्ड किसी भी वक्त दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। (एजेंसियां)