विश्व भाषा अकादमी: सेंट जोसेफ्स स्कूल में हिन्दी कविता प्रतियोगिता का आयोजन

हैदराबाद (सरिता सुराणा की रिपोर्ट): विश्व भाषा अकादमी, भारत की तेलंगाना इकाई एवं सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, भारत, हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी माह के अन्तर्गत नन्हे-मुन्ने और किशोर वय बच्चों में हिन्दी भाषा और साहित्य को बढ़ावा देने के लिए सेंट जोसेफ्स स्कूल, हब्शीगुड़ा में हिन्दी कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई।

प्रथम वर्ग में कक्षा 3 तक के बच्चे और द्वितीय वर्ग में कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों ने भाग लिया। इसकी संयोजिका स्कूल की शिक्षिका और दोनों संस्थाओं की सम्मानित सदस्या ज्योति गोलामुडी जी थीं। उन्होंने संस्थापिका सरिता सुराणा, सचिव आर्या झा, संस्था की परामर्शदात्री डॉ सुमन लता, निर्णायक गण सुहास भटनागर और किरन सिंह को मंच पर सादर आमंत्रित किया और समस्त हिन्दी अध्यापिकाओं द्वारा सभी का पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया।

संस्था की संगठन सचिव सुश्री खुशबू सुराणा का भी पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया। श्रीमती किरन सिंह ने स्वरचित सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। सरिता सुराणा ने दोनों संस्थाओं का परिचय प्रस्तुत किया और उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

उसके बाद दोनों संस्थाओं की तरफ से वहाँ पर उपस्थित सभी साहित्यकारों और कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती ज्योति गोलामुडी का शाॅल, मोती माला और क़लम द्वारा सम्मान किया गया। तत्पश्चात् प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई।

प्रथम वर्ग में 10 बच्चों ने भाग लिया। सभी का उत्साह देखने योग्य था। इसमें श्रावणी श्रीवास्तव ने प्रथम, जुनैरा फातिमा ने द्वितीय और अर्णव झा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को ट्राॅफी प्रदान की गई और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।

द्वितीय वर्ग में 11 बच्चों ने भाग लिया। उसमें हादिया फातिमा हुसैन ने प्रथम स्थान, तन्वी रेड्डी ने द्वितीय और श्रद्धा पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस वर्ग में भी विजेताओं को ट्राॅफी और सभी सहभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।

साथ ही साथ दोनों वर्गों में प्रथम विजेता बच्चों को डॉ सुमन लता ने 101 रुपए नकद पुरस्कार प्रदान किया। संस्था की ओर से सभी प्रतिभागियों को स्नैक्स और फ्रूटी वितरित किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों के जलपान की बहुत सुन्दर व्यवस्था की गई।

सरिता सुराणा ने स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती टेरेसा मैडम, संयोजिका श्रीमती ज्योति गोलामुडी, सभी हिन्दी अध्यापिकाओं, निर्णायकों और उपस्थित सभी विद्वजनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

साथ ही साथ उन सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिन्होंने प्रतियोगिता के दौरान अपने सहपाठियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें ध्यान से सुना। कार्यक्रम बहुत ही भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X