भारत में ट्विटर के दो ऑफिस बंद, कर्मचारी करेंगे Work from Home

हैदराबाद : दुनिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क ने भारत में ट्विटर के दो दफ्तरों को बंद करने का निर्देश दिया है। इसके चलते भारत में एक कार्यालय मात्र काम करेगा। एलन ने कर्मचारियों को घर से काम करने का सुझाव दिया है। दरअसल एलन मस्क ट्विटर के खर्चों को कम करने के लिए लगातार बदलाव कर रहे है। कंपनी ने इसी के तहत भारत स्थित ट्विटर के तीन में से दो दफ्तर को बंद करने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है, तब से लगातार बदलाव कर रहे हैं। इन्हीं बदलावों के बीच अब ट्विटर ने अपने दिल्ली और मुंबई कार्यालय को बंद करने का फैसला किया है। पिछले साल ट्विटर ने भारत में अपने 90 फीसदी यानी करीब 200 कर्मचारियों को निकाल दिया था। अब दिल्ली और मुंबई ऑफिस को बंद करके कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश दिया है।

भारत में ट्विटर केतीन ऑफिस दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू में हैं। इस फैसले से अब भारत में ट्विटर का सिर्फ एक ही ऑफिस रह गया है। एलन मस्क ट्विटर की फाइनेंशियल स्थिति को सुधारने में जुटे है। साल 2023 के अंत तक वो ट्विटर को वित्तीय रूप से स्थिर बनाने पर फोकस कर रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की है। अब ट्विटर के ऑफिस सर्विसेज में भी कटौती की है।

एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। इस खरीदारी के बाद से वो लगातार बदलाव कर रहे हैं। कर्मचारियों को ऑफिस में मिलने वाली सुविधाओं में बड़ी कटौती की है। डेटा सर्विस बंद कर दिए गए। ट्विटर के ऑफिस के की कैंटीन सर्विस, सिक्योरिटीज तक में कटौती की है। कर्मचारियों के इंश्योरेंस पॉलिसी तक में बदलाव किया है। कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय और लंदन ऑफिस के किराए का भुगतान नहीं करने पर एलन मस्क कानूनी मामले में भी फंस गए। ट्विटर ऑफिस और प्राइवेट जेट का लाखों डॉलर का किराया बाकी है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X