हैदराबाद : कादंबिनी क्लब की ओर से 15 अगस्त को गूगल मीट के माध्यम से शाम 4 बजे मासिक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। प्रथम सत्र में श्रीमती लीलाजी बजाज (सामाजिक कार्यकर्ता व कवयित्री) के काव्यसंग्रह सेतुबंध का लोकार्पण डॉ अहिल्या मिश्र (अध्यक्षा कादंबिनी क्लब) के करकमलों से संपन्न होगा।
दूसरे सत्र में स्वतंत्रता दिवस को केंद्रीत करते हुए कवि गोष्ठी का आयोजन होगा। अनुरोध किया गया है कि समय परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए कलब सदस्यगण अपनी एक प्रतिनिधि रचना का पाठ करें। कार्यक्रम संचालन कर्ता श्री प्रवीण प्रणव करेंगे। गूगल मीट का लिंग है- https://meet.google.com/gnk-jkpe-uys