हंसध्वनि : यादगार बन गया ‘सौ कंठ रवींद्र गान’ संगीत कार्यक्रम

हैदराबाद : हंसध्वनि की ओर से रविवार को रवींद्र भारती में बंगाली संगीत कार्यक्रम ‘सौ कंठ रवींद्र गान’ का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बेगमपेट की श्रीमती मनिका बासु ठाकुर, कंचनबाग की श्रीमती शुभ्रा मोहांतो, सैनिकपुरी की श्रीमती स्मृतिरेखा दासगुप्ता और गच्चीबाऊली की श्रीमती पारमिता बनर्जी के नेतृत्व में किया गया। यह कार्यक्रम रवींद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती के संदर्भ में श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया।

इस दौरान ग्यारह राज्यों के 100-100 रवींद्र संगीत गायकों के समूहों ने भाग लिया। रवींद्रनाथ टैगोर के गीत गाये। इस अवसर पर रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित 20 गीत एक साथ गाये गये। हैदराबाद के चार प्रसिद्ध रवींद्र संगीत कलाकार- बेगमपेट की श्रीमती मनिका बासु ठाकुर, कंचनबाग की श्रीमती शुभ्रा मोहांतो, सैनिकपुरी की श्रीमती स्मृतिरेखा दासगुप्ता और गच्चीबाऊली की श्रीमती पारमिता बनर्जी ने तेलंगाना के 100 गायकों तो प्रशिक्षण दिया।

रबींद्र संगीत कार्यक्रम में ग्यारह राज्यों में- दिल्ली एन सी आर एम-आनन्द ध्वनि, नवी मुंबई-बेन्गली एसोसिएशन, बंगालोर-मालंचो,चेन्नई-सुर और लहरी, हैदराबाद-हंसध्वनी, शीलचर-रबिधारा, जामशेदपुर-रबींद्र तीर्थ, राउरकेल्ला-गीती माल्य,भोपाल-कालीबारी बेंगली एसोसिएशन, भिलाई-रबींद्र सुधा,कोलकाता- संगीत भारती मुक्ता धारा शामिल हैं। इस प्रभावशाली समारोह में संगीत कलाकारों ने अपनी जादुई आवाज़ से अविस्मरणीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया और सबका मन मोह लिया।

शतोकंठी समारोह में मेन्टर – मोनिका बसु ठाकुर बेगमपेट के नेतृत्व में भाग लेने वाले कलाकारों में- कृष्णा मुखार्जी, अदिति चक्रवर्ती, अहना सेनगुप्ता, विष्णुप्रिया पाल, बनोमिता चक्रवर्ती, चन्द्रानी गंगुली, कंकना सेनगुप्ता, कृष्ण चूरा बैनर्जी, मिमोसा साहा, निवेदिता दे बिश्वास, पूजा अधिकारी, पृथा दास, पुष्पा पात्रा, राशि अग्रवाल, रितुपर्णा चक्रबर्ती, रूमा सेनगुप्ता, शाश्वती बैनर्जी, सोमा बिश्वास, श्रेयशी चक्रबर्ती, श्रुति चक्रवर्ती, सोमा चटर्जी, सोमा दास, सौमिलि चटर्जी, श्रेयशी कर्मकार, सुजाता मित्रा, सुलक्षना नियोगी, सुस्मिता प्रामानिक, उर्मि चक्रवर्ती, अमित बिश्वास, अरिजित चक्रवर्ती, अर्कोदिप्ता चन्द्रा, अर्पन चौधरी, अविक भट्टाचारर्जी, देबोपम चक्रवर्ती, नवोनील दत्ता, शाश्वत राय व सुमन अधिकारी शामिल हैं।

इसी क्रम में शुभ्रा मोहान्तो – कंचनबाग के नेतृत्व में अनिर्बान भट्टाचार्जी, भूदेव चक्रवर्ती, शुभोदीप घोष, मृतुन्जय हाजरा, अनिन्दिता बिश्वास, दीप्ति चन्द्रा, जया कंजीलाल, मधुमिता चक्रवर्ती, कल्पना डांग, मैत्रेयी शर्मा, माला भट्टाचार्जी, मालोबिका करंजाइ, ममोता चन्द्रा, मिताली गायन, नीना साहा, पल्लवी महोदय, रिचा चौधरी, रूपश्री मुखोपाध्याय, सन्चयिता दत्ता, सोनाली मन्ना, सन्चयिता जाना, सस्मिता नायक, शम्पा चट्टोपाध्याय, शिप्रा राज, स्मृति सोम, सुतपा सिन्हा, तृणा दास, टुटुल हाजारी,रतन मुखोपाध्याय, सजल घोष, सन्जय बैनर्जी, सेखर दास व सुभायन बैनर्जी ने भाग लिया।

संबंधित खबर-

दूसरी ओर मेन्टर स्मृतिरेखा दासगुप्ता कालीबारी (सैनिक पुरी) की ओर से हीरक भट्टाचार्जी, कृष्णेन्दु सेनगुप्ता, अनुष्का बिश्वास, बर्नाली बैनर्जी, बसुधा मित्रा, मिता बिश्वास, पापिया हाजरा, रत्ना दास, रूमा नन्दी, सोमा भट्टाचार्जी, सौमी दासगुप्ता सहिस व स्वप्ना कामला ने हिस्सा लिया। इसी तरह मेन्टर पारोमिता बैनर्जी (गच्चीबाऊली) की देखरेख में रतन मुखोपाध्याय, सजल घोष, सन्जय बैनर्जी, सेखर दास, सुभायन बैनर्जी, सुदीप्तो घोष, सुजित चक्रवर्ती, तन्मय मुखार्जी, ऐशानी दे, अंकिता तिवारी, अंकिता नंदी, अन्निका राय, देबोलिना लाल मित्रा, मीनाल ग्रोवर, मोनिया दास, मौमिता, प्रान्जल महातो, श्रुति दास, सोमा दासगुप्ता, स्राबोनी सेनगुप्ता, सुचेता गंगोली, सुपर्ना तिकादार व तानिया राय चौधरी ने शिरकत की है।

हैदराबाद के सभी बंगाली समिति ने “शतो कंठी उन्मेष” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग दिया। कार्यक्रम में सभी क्लबों के सभापति को सम्मानित किया गया। इनमें चेलापुरा बांगाली एसोसिएशन की सभापति शम्भु राय, बातायन बांगाली एसोसिएशन की सभापति डॉ दिब्बेन्दु दे, हैदराबाद कालीबारी बंगाली एसोसिएशन की सभापति पार्थो प्रतिम दासगुप्ता, कृष्टि गोष्ठी बंगाली एसोसिएशन की सभापति डॉ पार्थो घोषाल, उत्तरायण बंगाली एसोसिएशन की सभापति अनिरुद्ध सेनगुप्ता, बंगीय सांस्कृतिक संघ की सभापति दीपक भट्टाचार्जी, हैदराबाद बंगाली समिति की उपसभापति सुमित सेन व श्रीमती मौसुमी चौधरी शामिल हैं।

साथ ही कोलकाता नेताजी इन्डोर स्टेडियाम सन् 2023 में आयोजित “हज़ार कंठे सम्मेलक रबींद्र संगीत” में भाग लेने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। इनमें मोनिका बसु ठाकुर, उर्मी चक्रवर्ती, कृष्णा मुखर्जी, सुस्मिता प्रामानिक, पारोमिता बैनर्जी, सोमा चैटर्जी, श्रुति दास, शुभायन बैनर्जी, अर्नब घोष शामिल हैं। इनके अलावा मेन्टरस- मोनिका बसु ठाकुर, शुभ्रा मोहान्तो, स्मृति रेखा दासगुप्ता, पारोमिता बैनर्जी और हंसध्वनी के सभी कलाकारों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया। आख़िर में श्री सुप्रिय बासू ठाकुर को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में नगर के कादंबिनी क्लब की संस्थापक अध्यक्ष डॉ अहिल्या मिश्र, साहित्यकार व लेखक डॉ आशा मिश्र, प्रोफेसर वृषभ देव शर्मा, डॉ बी बालाजी, सुहास भटनागर और अनेक संगीत प्रेमी, साहित्यकार, लेखक और कवियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X